Main » 2013 » May » 11 » बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो
00:02 बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो |
बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो अत्यंत गरीब परिवार का एक बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में किसी दूसरे शहर जाने के लिए रेलगाड़ी से सफ़र कर रहा था | घर में कभी-कभार ही सब्जी बनती थी, इसलिए उसने रास्ते में खाने के लिए सिर्फ रोटीयां ही रखी थी | आधा रास्ता गुजर जाने के बाद उसे भूख लगने लगी, और वह टिफिन में से रोटीयां निकाल कर खाने लगा | उसके खाने का तरीका कुछ अजीब था , वह रोटी का एक टुकड़ा लेता और उसे टिफिन के अन्दर कुछ ऐसे डालता मानो रोटी के साथ कुछ और भी खा रहा हो, जबकि उसके पास तो सिर्फ रोटीयां थीं!! उसकी इस हरकत को आस पास के और दूसरे यात्री देख कर हैरान हो रहे थे | वह युवक हर बार रोटी का एक टुकड़ा लेता और झूठमूठ का टिफिन में डालता और खाता | सभी सोच रहे थे कि आखिर वह युवक ऐसा क्यों कर रहा था | आखिरकार एक व्यक्ति से रहा नहीं गया और उसने उससे पूछ ही लिया की भैया तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, तुम्हारे पास सब्जी तो है ही नहीं फिर रोटी के टुकड़े को हर बार खाली टिफिन में डालकर ऐसे खा रहे हो मानो उसमे सब्जी हो | तब उस युवक ने जवाब दिया, "भैया , इस खाली ढक्कन में सब्जी नहीं है लेकिन मै अपने मन में यह सोच कर खा रहा हू की इसमें बहुत सारा आचार है, मै आचार के साथ रोटी खा रहा हू |” फिर व्यक्ति ने पूछा , "खाली ढक्कन में आचार सोच कर सूखी रोटी को खा रहे हो तो क्या तुम्हे आचार का स्वाद आ रहा है ?” "हाँ, बिलकुल आ रहा है , मै रोटी के साथ अचार सोचकर खा रहा हूँ और मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है |”, युवक ने जवाब दिया| उसके इस बात को आसपास के यात्रियों ने भी सुना, और उन्ही में से एक व्यक्ति बोला , "जब सोचना ही था तो तुम आचार की जगह पर मटर-पनीर सोचते, शाही गोभी सोचते….तुम्हे इनका स्वाद मिल जाता | तुम्हारे कहने के मुताबिक तुमने आचार सोचा तो आचार का स्वाद आया तो और स्वादिष्ट चीजों के बारे में सोचते तो उनका स्वाद आता | सोचना ही था तो भला छोटा क्यों सोचे तुम्हे तो बड़ा सोचना चाहिए था |” मित्रो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की जैसा सोचोगे वैसा पाओगे | छोटी सोच होगी तो छोटा मिलेगा, बड़ी सोच होगी तो बड़ा मिलेगा | इसलिए जीवन में हमेशा बड़ा सोचो | बड़े सपने देखो , तो हमेश बड़ा ही पाओगे | छोटी सोच में भी उतनी ही उर्जा और समय खपत होगी जितनी बड़ी सोच में, इसलिए जब सोचना ही है तो हमेशा बड़ा ही सोचो| mavrodian:- mirza baig mirzammm11@gmail.com |
Total comments: 13 | ||||||||||||||
| ||||||||||||||
CONNECT WITH US
mmmhelpinfo@gmail.com !!!
Subject: MMM INDIA - We know, that there are many talented people in the System! We are looking for web desighners, professional translators, journalists and PR specialists!!! Subject: MAVRODIANS - We are waiting for your photos, video reports, testimonies etc. The best will be posted in MAVRODIANS section of the web-site.
Subject: HELP COUNTRY - You will need to provide receipts if you already gave help to our country and paid tax. You can bedaub confidential information and keep only your name, name of Tax Department and amount.
Subject: ONLINE - For those who are ready to consult people on-line and who want to become a moderator (Admin) of our Forum as per region.
croindiammm@gmail.com !!!
Subject: FRAUD - Fake slip/no slip/ wrong slip is attached, no confirmation within 48 hours.Subject: Technical error - make screenshot and write in detail how and where the problem occurs and write your ID. We'll fix it fast!
Subject: MISBEHAVIOUR - Your manager is taking money for some reason from you, misuses his/her position, promoting other companies.
mmmindiapromo@gmail.com !!!
Subject: CHARITY - If you are interested- you are highly welcome to organize MMM events in your region. Subject: BLOG - We will be glad to add links of your personal blogs in the CONTACTS section of the web-site
We are on facebook
MMM INDIA Youtube channel